Thursday, February 13, 2025

अनुराग मित्तल की पहल से जिंदल की लीक पाइपलाइन सुधारी गई

Must Read

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल की तत्परता से नेशनल हाईवे 49 से जुड़े संस्कार स्कूल मार्ग पर स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर की लीक पाइपलाइन को तुरंत सुधार दिया गया।
शनिवार सुबह, मणिकंचन केंद्र के पास जिंदल की पाइपलाइन में रिसाव हो गया था, जिससे तेज दबाव में पानी सड़क पर फैलने लगा। इससे न केवल सड़क पर जलभराव हो रहा था, बल्कि आने-जाने वालों, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी हो रही थी।
अनुराग मित्तल ने तुरंत जिंदल स्टील एंड पॉवर सेंट्रल सर्विसेस के वरिष्ठ अधिकारी एस. एस. यादव और संजय मलानी से संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया, ताकि स्कूली बच्चों और राहगीरों को असुविधा न हो।
सूचना मिलते ही, एस. एस. यादव ने बिना देर किए अपनी टीम को मौके पर भेजा और लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करवाया। कुछ ही घंटों में पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया गया, जिससे सड़क पर जमा पानी हट गया और राहगीरों को राहत मिली।
इस त्वरित कार्रवाई के लिए अनुराग मित्तल ने जिंदल स्टील एंड पॉवर सेंट्रल सर्विसेस की टीम, विशेष रूप से धीरज दुबे और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एस. एस. यादव को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए आग्रह किया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी पुरानी और लीक हो चुकी पाइपलाइनों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि सड़कों को क्षति से बचाया जा सके और पानी की बर्बादी को रोका जा सके।

Latest News

राज्यसभा सदन में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा व लोकसभा की भी कार्यवाही भी स्थगित

देश की संसद का बजट सत्र अभी जारी है। गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट...

More Articles Like This