Thursday, February 13, 2025

अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Must Read

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज 30 जनवरी को डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर सालासार शनि मंदिर चैक और गेरवानी मुख्य मार्ग पर तीन ट्रकों को अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 7799 से 10.50 टन कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3,15,000 आंकी गई। वहीं, सीजी 14 एमएफ 0223 में 8.290 टन कबाड़ मिला, जिसकी कीमत 2,48,000 बताई गई। तीसरे ट्रक सीजी 15 एसी 9986 में 16.610 टन कबाड़ पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4,98,300 रुपये है। तीनों ट्रकों के चालकों से लोड कबाड़ के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपित वाहन चालक पर क्रमशरू इस्तगासा क्रमांक 02, 03 और 04 धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस 303 (2) बीएनएस के तहत तीनों वाहनों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की तथा पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई किया गया है। ’तीनों वाहनों से जप्त करीब 35.4 टन स्कैप, कीमती 10.61 लाख रूपए’ को मय वाहन थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

Latest News

राज्यसभा सदन में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा व लोकसभा की भी कार्यवाही भी स्थगित

देश की संसद का बजट सत्र अभी जारी है। गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट...

More Articles Like This