Thursday, July 10, 2025

अवैध रेत परिवाहन कर रहे ट्रेक्टर के साथ गुरूनानक बस की हुई टक्कर

Must Read

रायगढ़।  अम्बिकापुर की ओर से आ रही गुरूनानक बस और ट्रेक्टर में आमने सामने टक्कर हुआ है, टक्कर में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आया है। धरमजयगढ़ के मांड नदी से अवैध तरीके से बेलगाम रेत की तस्करी की जा रही है और स्थानीय प्रशासन मौन धारण कर तस्करों को खुली छुट दे रखा है? मांड नदी से अवैध तरीके से रेत तस्करी कर रहे ट्रेक्टर के साथ गुरूनानक बस की भिड़ंत हुआ है। मांड नदी से हर रोज सैकड़ों टे्रक्टर रेत की अवैध परिवाहन हो रहा है और स्थानीय प्रशासन है कि आंख में काली पट्टी बांध कर चुप चाप हाथ पे हाथ धरे बैंठे हंै? जिसका नतीजा है मांड नदी का रेत दुसरे विकास खण्ड में खपाया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest News

CG – भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मोहला-मानपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. मौसम विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भारी...

More Articles Like This