रायगढ़। रायगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और कामयाबी मिली है। 25 अप्रैल को थाना खरसिया अंतर्गत चैकी जोबी पुलिस ने ग्राम खड़गांव में शराब रेड कार्रवाई कर महेंद्र कुमार राठिया को गिरफ्तार किया था, जो अपने भाई सुरेंद्र राठिया के साथ मिलकर खेत में अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण व भंडारण कर रहा था। अब इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी सुरेंद्र राठिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी सुरेंद्र कुमार राठिया पिता जयपाल राठिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी खड़गांव को आज चैकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल वारंट पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इससे पूर्व कार्रवाई के दौरान महेंद्र कुमार राठिया, उम्र 38 वर्ष, के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12,000 रुपये आंकी गई थी, तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त कई बड़े और छोटे बर्तन बरामद किए गए थे। पूछताछ में महेंद्र ने स्वीकार किया था कि वह अपने भाई सुरेंद्र के साथ मिलकर शराब बनाता और बेचता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
अवैध शराब बनाने के मामले का फरार आरोपी सुरेंद्र राठिया गिरफ्तार, जोबी पुलिस ने कोर्ट पेश कर भेजा जेल
Must Read
- Advertisement -