Tuesday, July 8, 2025

अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार बिंजकोट और मिड़मिड़ा गांवों में बेखौफ चल रहा शराब का अवैध कारोबार

Must Read

रायगढ़। चक्रधर नगर और जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंजकोट और मिडमिडा गांवों में अवैध शराब बिक्री और निर्माण ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। इस समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में अवैध शराब का धंधा बेखौफ तरीके से फल-फूल रहा है। शराब में मिलाए जा रहे हानिकारक पदार्थों से लोग बीमार हो रहे हैं। नशे की हालत में कुछ लोग महिलाओं से बदसलूकी और घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि शराबी घर का राशन और सामान तक बेच रहे हैं, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से कष्ट झेलना पड़ रहा है।
शिकायत में ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे शराब कारोबारियों को रोकने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है और कहा जाता है कि “पुलिस हमारी जेब में है।” इस भय के माहौल में ग्रामीण खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक विशेष जांच टीम गठित करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

- Advertisement -
Latest News

CG CRIME : कॉलोनी में मिली महिला की अर्धनग्न जली लाश, इलाके में फैली सनसनी

कोरबा : महिला की अर्धनग्न जली हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते...

More Articles Like This