Wednesday, July 16, 2025

एनआर इस्पात में काम के दौरान कर्मचारी की मौत ऊंचाई से गिरा.. कहां था सुरक्षा विभाग

Must Read

रायगढ़।  रायगढ़ के फैक्ट्री और प्लांटो में काम करना जंग में जाने के बराबर है। आए दिन काम के दौरान हादसे में मौत की खबर सुनने को मिलती है। ऐसा ही बड़ा हादसा एन आर इस्पात में हुआ है। यहां ऊंचाई पर काम के दौरान हादसे में शहर के युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते शुक्रवार की है। रायगढ़ के कोष्टा पारा में रहने वाला अक्षय कुमार निषाद (40 साल) पूंजीपथरा थानांतर्गत ग्राम देलारी स्थित एनआर इस्पात में बतौर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे एनआर इस्पात के फर्नेस प्लांट में अक्षय लगभग 30 फीट की ऊंचाई में चढ़कर काम कर रहा था। काम के दौरान बैलेंस बिगड़ने पर वह नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से हाथ और पैर में चोट आई। घटना के बाद साथी कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में उसे जिंदल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल कोतरा रोड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रायगढ़ में छोटे-बड़े मिलाकर 100 से भी अधिक फैक्ट्रियां और प्लांट है। भरपूर मात्रा में कोयला होने के कारण यहां पर स्टील और इससे जुड़ी फैक्ट्रियां काफी फल फूल रही है। पिछले कुछ महीनो में हादसों में कर्मचारियों की मौत की खबर सुनने को मिली है। यहां पर कर्मचारियों की सुरक्षा मानक का पालन शायद ही कुछ उद्योग करते दिखाई देते हैं। आपको बता दे कि प्लांटों में एक सुरक्षा विभाग भी होता है। जिसका काम कार्य स्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान देना होता है। इस घटना में ऊंचाई से गिरकर मौत होना बताया जा रहा है। ऐसी जगह में काम करने के लिए हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट पहनना अनिवार्य होता है। मगर हादसे को देखकर लगता है कि यहां पर सुरक्षा मनको को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया अगर लिया गया होता तो इतनी ऊंचाई से गिरकर मौत होना संभावित नहीं है..?
फिलहाल एक डेढ़ महीने बाद इस मामले की पूरी रिपोर्ट आएगी।तब तक मामला ठंडा पड़ चुका होगा। मृतक कर्मचारियों के परिजन मुआवजे के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे होंगे और फिर आने वाले कुछ दिनों में ऐसे ही एक और हादसे की खबर दिखाई देगी।

- Advertisement -
Latest News

फिल्मी स्टाईल में ई-रिक्शा चालक ने किया स्टंट, 3 हजार भरना पड़ा जुर्माना

रायपुर: ई-रिक्शा वाहन चालक द्वारा फिल्मी स्टाईल में पहिया उठाकर स्टंट करना एवं स्टंट का रील बनाकर सोशल मीडिया में...

More Articles Like This