Saturday, July 12, 2025

एनएच 49 में दर्दनाक हादसा ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को कुचला आरोपी चालक की पतासाजी में जुटी पुलिस

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच में चक्काजाम शुरू कर दिया था। पुलिस की समझाईश और मुआवजा राशि मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। उक्त मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने  वाले ग्राम भाठनपाली और नेतनागर गाँव के बीच एनएच 49 में आज सुबह 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों प्रेम बसौड उर्फ हितेश 18 साल के अलावा निर्मल उर्फ निखिल साव 19 साल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जूटमिल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
कीर्तन देखने गए थे दोनों युवक
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नेतनागर गांव से ही किसी से मोटर सायकल लेकर पास के ही गांव में आयोजित कीर्तन देखने गए थे इस दौरान वहां से वापसी के समय रात 12 बजे के आसपास प्रेम ने अपने पिता से फोन में बात भी किया था।


ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतको के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने के साथ साथ आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया और देखते ही देखते एनएच 49 में दोनों तरफ तकरीबन 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।
मुआवजे के बाद समाप्त हुआ जाम
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जुटमिल पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया तब जाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर वाहनो का आवागमन शुरू हो सका।

- Advertisement -
Latest News

पुराना नंबर नए वाहन में उपयोग करने की सुविधा, राज्य सरकार का जनता को बड़ा तोहफा

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों को वाहन पंजीयन में बड़ी राहत देते हुए पुराने वाहन के मनपसंद...

More Articles Like This