Saturday, June 14, 2025

एनटीपीसी लारा ने युवा आवाजों को सशक्त बनाया 10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का आयोजन

Must Read

रायगढ़। एनटीपीसी लारा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान (ळम्ड) के पूर्व प्रतिभागियों के लिए 10 दिवसीय सार्वजनिक भाषण और रंगमंच कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 02 जून 2025 को श्री फैज तैयब, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य है युवा लड़कियों को आज के आधुनिक समाज में संचार के काला कौशल एवं अभिनय के कला को हासिल करने की उद्देश्य से बनाया गया है जो की एनटीपीसी लारा का ग्रामीण विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
उद्घाटन समारोह में फैज तैय्यब, महाप्रबंधक (ओएंडएम), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), जाकिर खान, मानव संसाधन प्रमुख, के साथ-साथ प्रेरणा महिला समिति के वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।
कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) के अनुवर्ती कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है और इसका उद्देश्य सार्वजनिक भाषण और रंगमंच में संरचित गतिविधियों के माध्यम से संचार कौशल का निर्माण, आत्मविश्वास को बढ़ावा देना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतिभागियों को उनकी व्यक्तिगत और पारस्परिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक सहायक मंच प्रदान करता है।

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ में जल्द बरसेंगे बादल, कई जिलों में मूसलाधार बारिश की शुरुआत के संकेत

CG Weather Update - भीषण गर्मी से झुलस रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम...

More Articles Like This