Thursday, July 10, 2025

एनटीपीसी लारा में अनिल कुमार ने फहराया तिरंगा

Must Read

रायगढ़। 76वें गणतन्त्र दिवस की अवसर पर एनटीपीसी लारा में कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार द्वारा एक प्रेरणादायक भाषण देते हुए लारा परियोजना की विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीजीआर सुरक्षा और स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल के बच्चों द्वारा परेड में भाग लेकर सलामी ली गई।
अनिल कुमार ने बताया कि इस वित्त वर्ष में लारा परियोजना द्वारा 25 जनवरी तक 88.33 प्रतिशत पर बिजली उत्पादान कर समूचे एनटीपीसी में तीसरी स्थान पर है। इकाई 1 की ओवरहौलिंग तक लारा स्टेशन 01 नंबर स्थान पर था और वित्त वर्ष अंत तक पुनः 1 नंबर स्थान हासिल करेगा। कार्यक्रम के दौरान आशुतोष सतपथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), जाकिर खान, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), सभी विभगाध्यक्ष, कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि, एससीध्एसटी असोशिएशन के पदाधिकारी और साथ ही श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति एवं समिति की पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ की उप कमांडेंट, महावीर सिंह कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए बाल भवन,स्टेप्पिंग स्टोन स्कूल, स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल एवं शासकीय स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको देशभक्ति के रंगों में रंग दिया। साथ ही बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट कराटे के आत्मसुरक्षा पर विभिन्न कौशल का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड्स, पावर एक्सेल अवार्ड, वर्ष के उत्कृष्ठ कर्मचारी एवं मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। साथ सहयोगी संस्थानो के कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
गणतन्त्र दिवस के मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आशुतोष सतपथी द्वारा परियोजना के सेवा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसी तरह बाल भवन में श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

- Advertisement -
Latest News

CG – भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मोहला-मानपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. मौसम विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भारी...

More Articles Like This