रायगढ़। एक व्यक्ति ने जहर खा लिया उससे पहले उसने बकायदा वीडियो बनाया वीडियो में यह कहा कि मुझे उधारी वाले बहुत परेशान कर रहे हैं धीरे-धीरे दूंगा बोल रहा हूं तो कोई मान नहीं रहा है कोई घर खाली करने को कह रहा तो कोई घर पर कब्जा कर लिया है बहुत शौक से घर बनाया हूं टेंशन नहीं झेल पार रहा हूं मरना पड़ रहा है इसके बाद शख्स ने जहर खा लिया घटना शनिवार सुबह 10ः30 बजे की है जानकारी लगते ही परिजन शख्स को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक अतरमुड़ा क्षेत्र निवासी रूपेश दीवान (42) वहीं रहने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी अरुण मिश्रा के यहां किराए से होटल चलाता था रूपेश जरूरत पड़ने पर अक्सर अरुण मिश्रा से उधार में लेता था पहले उसने उधार के रुपए लौटाए भी थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह रुपए नहीं लौटा सका। शुक्रवार की शाम अरुण मिश्रा, बेटे और अन्य 3-4 लोग रूपेश दीवान के घर पहुंचे। घर पर रूपेश नहीं था, इस दौरान उसकी पत्नी और बेटा ही घर मौजूद थे। रूपेश के रिश्तेदारों के अनुसार अरुण मिश्रा ने रूपेश की पत्नी से बदसलूकी की ब्याज के साथ 15 से 17 लाख लौटाने कहा रुपए नहीं लौटाने पर उसने घर कब्जा करने की बात कही डरी सहमी महिला घर छोड़कर थाने पहुंची थाने में उसने मामले की जानकारी दी। चक्रधर नगर थाना टीआई महिला के साथ उसके घर पहुंचे।
इस दौरान अरुण मिश्रा और उसका बेटा घर में ताला लगाकर निकल चुके थे। पुलिस ने रूपेश दीवान और उसकी पत्नी को शनिवार सुबह थाने आकर शिकायत दर्ज कराने कहा था। इसी बीच रूपेश ने घटना की जानकारी मिलने पर व्यस्थित होकर जहर सेवन कर लिया। लेकिन उससे पहले उसने बकायदा वीडियो बनाकर कर्ज से परेशान होनें और इसी से पीड़ित होकर जहर खाने की बात कही है। पीड़ित युवक को परिजनों के द्वारा गंभीर स्थिति में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के उजागर होनें के बाद पैसा उधार देने वाले लोगों पर मुश्किल घड़ी आ सकती है। फिलहाल पुलिस ने जहर सेवन से पीड़ित युवक के परिजनों के शिकायत के आधार पर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
कर्ज से परेशान युवक ने तंग आकर किया जहर का सेवन अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, स्थिति गंभीर
Must Read
- Advertisement -