रायगढ़। कांग्रेस की नगर निगम के लिए पार्षदों की लिस्ट सुबह जारी कर दी गई है लेकिन दो वार्ड से उम्मीदवारों की घोषणा रुकी हुई है। टिकट न मिलने के बाद भी कई प्रत्याशी मैदान में बने रहेंगे, उन्हें मानने का क्रम भी आज से शुरू हो जाएगा। कुछ मानेंगे कुछ नहीं भी मानेंगे ऐसे में पार्टी की सिरदर्दी बढ़ने के आसार भी दिखते हैं।
शहर के वार्ड क्रमण 19 और 28 में पार्षद टिकट पर पेंच फंस गई है। 19 में पार्टी के आशीष शर्मा और शालू अग्रवाल के बीच किसी एक को जहां पार्टी को चयन करना है वहीं 28 में वर्तमान पार्षद राकेश तालुकदार और अक्षय कुलदीप के बीच मामला फंसा है। यहां कांग्रेस की रह आसान बिल्कुल नहीं है। कोई भी दावेदार कम नहीं है। 28 नंबर वार्ड में राकेश तालुकदार पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए थे और महापौर व सभापति चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी वहीं आशीष शर्मा 19 नंबर वार्ड में पिछले 5 सालों से लगातार कम कर रहे हैं हैं। दोनों का दावा मजबूत है ऐसे में पार्टी का निर्णय आसान होनेवाला नहीं है। टिकट किसी को मिले बागी मैदान में होंगे। वहीं 26 नंबर में भी कांग्रेस की रह आसान नहीं है।
बहराल अब पार्टी के ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वह बागियों को कैसे रोके। हालांकि भाजपा में भी कई दावेदार थे लेकिन उनके सत्ता में होने के कारण उनको लाभ मिल सकता है उनके बागी मनाए जा सकते हैं लेकिन कांग्रेस में तो इस तरह का अनुशासन होता है और न ही बागियों को एडजस्ट करने का कोई फार्मूला अभी होगा। अब देखना है कि पार्टी इनसे कैसे निजात पाती है।
कांग्रेस की पार्षदों की भी लिस्ट जारी, सभी सीटिंग पार्षदों को टिकट,दो वार्ड में अभी सस्पेंस
Must Read