रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, महिलाओं के लिए टॉयलेट, मुफ्त वाई-फाई और आवारा पशुओं से मुक्ति जैसे वादे किए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में भी लगभग यही मुद्दे शामिल हैं, जिससे दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मतदाता अब यह तय करेंगे कि इन वादों पर भरोसा किस पर किया जाए। वोटिंग 11 फरवरी को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 15 फरवरी को आएंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किस पार्टी पर विश्वास जताया है।