रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी जैसे दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए है। शुरुआत बीजेपी ने की है। किरोड़ीमल नगर पंचायत में वार्डो के साथ अध्यक्ष के भी नामों की घोषणा हो चुकी है। सुनीता मोहन विश्वकर्मा को बीजेपी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। अपने अनुभव और स्थानीयता के दम पर सुनीता की दमदारी विपक्ष के दावेदारों के मुकाबले काफी अधिक है। हालांकि इस बीच कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है। लेकिन बीजेपी के तरफ सुनीता की घोषणा होने के बाद यही माना जा रहा है कि कांग्रेस भी किसी स्थानीय को अपना कंडीडेट बनाएगी।