Sunday, October 26, 2025

गजानंदपुरम कॉलोनी में हुई चोरी का 48 घंटे में खुलासा चार नाबालिग समेत महिला और पुरुष गिरफ्तार, 87,000 नगद, मोबाइल, साइकल बरामद

Must Read

गजानंदपुरम कॉलोनी में हुई चोरी का 48 घंटे में खुलासा
चार नाबालिग समेत महिला और पुरुष गिरफ्तार, 87,000 नगद, मोबाइल, साइकल बरामद
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार नाबालिग, एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गजानंदपुरम कॉलोनी में 18 अप्रैल को हुई थी।
दिनांक घटना को सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड, कोतवाली थाना स्टाफ और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों पर निगरानी रखी गई।
घटना के संबंध में मकान मालिक मनोज कुमार ओझा (उम्र 45 साल) के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  सुबह 10रू30 बजे अपने घर के बाहर दरवाजा गेट में ताला लगाकर चांदनी चैक रायगढ़ स्थित ऑफिस गया हुआ था शाम लगभग 5रू00 बजे अपने घर वापस आया तो देखा घर का मेन दरवाजा टुटा हुआ अन्दर कमरे का दराज का समान बिखरा पड़ा था, दराज में रखे 2,50,000 रूपये तथा 01 एक सोने का चैन, मंगलसूत्र जुमला किमती 3,50,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 331(3), 305) बी. एन. एस. कायम कर जांच में जुट गई।
पुलिस को मुखबीर से क्षेत्र के चार नाबालिगों की चोरी में संलिप्तता की सूचना मिली। सूचना के आधार पर चार किशोर बालकों को तलब किया गया, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इन बालकों को चोरी करने के लिए सुरज अग्रवाल नामक युवक और कुसुम एक्का नामक महिला द्वारा उकसाया गया था, वे लड़कों को कहा करते थे कि नाबालिगों पर कानूनी सख्ती कम होती है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This