Saturday, July 12, 2025

गर्मी को देखते हुए तत्काल बंद हो निजी व शासकीय स्कूल-आशीष यादव बच्चे हो रहे इस गर्मी में परेशान,प्रशासन तत्काल बंद करने का आदेश दे

Must Read

रायगढ़। इन दिनों रायगढ़ का तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया है कि घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है इसमें छोटे छोटे बच्चों के स्कूल अभी तक बंद नहीं किए है, युवा कांग्रेस रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने रायगढ़ जिले में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले के सभी निजी एवं शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाये।
राजधानी रायपुर समेत रायगढ़ जिले में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। इस तेज धूप और गर्मी में छात्र-छात्राएं कई तरह की समस्या झेलते हुए स्कूल जा रहे हैं। साथ ही साथ शिक्षकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
युवा कांग्रेस रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन दिनों तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। सुबह 9 बजे से धूप इतनी अधिक तेज हो जा रही है जिससे बच्चों का बाहर रह पाना मश्किल हो जाता है।
छोटे बच्चे इस गर्मी को झेल नही पा रहे है और जगहों से यह भी बात सामने आ चुकी है कि बच्चे बीमार भी पड रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल स्कूलों को बंद कराने की मांग युवक कांग्रेस नेता आशीष यादव ने जिला प्रशासन से की है। चूंकि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनकी सेहत की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है।

- Advertisement -
Latest News

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की संभावना, रायपुर में छाए रहेंगे बादल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आज फिर बदलेगा. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना...

More Articles Like This