Sunday, March 23, 2025

घर के बाहर खड़ी कार व दुकान में लगाई आग जूटमिल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़। बीती रात मौदहापारा क्षेत्र में आगजनी की एक घटना घटित हुई है। जिसमें एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया। साथ ही कार के पास खड़ी बुलेट व दुकान को भी आग के हवाले करने की तैयारी थी, लेकिन मोहल्लेवासियों ने देख लिया। इससे बड़ी घटना टल गई। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा में रहने वाला दुर्गेश साहू उर्फ सोनू 29 साल अपने घर के पास सोनू कोल्डड्रींग नाम से दुकान का संचालन करता है। हर दिन की तरह शनिवार की रात को दुकान को बंद कर घर चले गया। उसकी आर्टिका कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9414 दुकान के पास खड़ी थी। तभी रात में दो युवक आए और एक युवक ने कार, दुकान व बुलेट में मिट्टी तेल छिड़क दिया। इसके बाद कार को आग लगा दी, लेकिन तभी मोहल्ले के किसी ने देख लिया और चिल्लाने लगा। तब वे भाग गए। इसके बाद मोहल्लेवासियों की आवाज सूनकर सोनू व उसके परिजन घर से बाहर निकले और आग को किसी तरह बुझाया गया। आग से कार के पीछे का कुछ हिस्सा व उसके उपर लगाया गया कवर ही आग की चपेट मंे आ सका। समय रहते आग को बुझा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इसके बाद तत्काल मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है जबकि दूसरा युवक भाग गया। बताया जा रहा है कि युवक धरमजयगढ़ में जेसीबी चलाने का काम करता है और यह भी बताया जा रहा है कि वह युवक काफी नशे मंे था।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। रात में वह काफी नशे मंे था और नशे में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। अभी कार में आग लगाने का कारण पता किया जा रहा है

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This