कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में लंबे समय से बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं, माना जा रहा है कि इन बदलावों का असर राज्यों की कांग्रेस कमेटियों में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि कई नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारियां देने की बात चल रही है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी हो सकता है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो दिग्गज नेता पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दोनों नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देने का मन बना चुकी है, इस बीच भूपेश बघेल गुरुवार को दिल्ली रवाना भी हो चुके हैं.