Sunday, March 23, 2025

जंगली सुअर से टकरा बाईक सवार दो युवक घायल बंगुरसिया गांव के पास हुई घटना

Must Read

रायगढ़। बाईक सवार दो युवक जंगली सुअर से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना बंगुरसिया सर्किल क्षेत्र में घटित हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक जुनवानी में रहने वाले युधिष्ठिर मलाकार 22 साल व उसका छोटा भाई तरूण मलाकार 18 साल कल रात करीब साढ़े सात बजे बाईक पर सवार होकर बंगुरसिया अपने निजी काम से जा रहे थे। तभी रास्ते में 3-4 जंगली सुअर रोड क्रास करने के लिए जंगल से दौड़ते हुए निकले।
इसी दौरान एक जंगली सुअर बाईक से जोरदार टकरा गया और उसके चक्के में फंस गया। इससे दोनों भाई वहीं गिर गए। युधिष्ठिर के चेहरे में चोट लगा है तो तरूण के चेहरे व होंठ में चोट लगने के साथ ही 4 दांत भी टूट गए हैं। वहीं चक्के में फंसा जंगली सुअर किसी तरह निकलकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद किसी तरह घायलों ने अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बंगुरसिया सर्किल प्रभारी ऋषिकेश्वर सिदार ने बताया कि रात में घटना हुई थी। घायलों का ईलाज जारी है। विभाग द्वारा नियमानुसार घायलों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। आसपास पता लगाया गया, जंगली सुअर सुरक्षित जंगल चले गया।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This