रायगढ़। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जूटमिल थाना पुलिस ने 3 जून को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर और गोहडीडीपा कोडातराई में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।
पहली कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि गांधी नगर आनंदडीपा मोड़ के पास एक व्यक्ति शराब की तस्करी की नियत से खड़ा है। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहां एक व्यक्ति सफेद रंग के दो प्लास्टिक जरिकेन के साथ संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम बासु सोनी (31 वर्ष), निवासी काशीराम चैक, गांधी नगर, थाना जूटमिल बताया। जब दोनों प्लास्टिक जरिकेन की जांच की गई तो उसमें कुल 15 लीटर हाथ भट्ठी से बनी देशी महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 3,000 रुपये आंकी गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोहडीडीपा कोडातराई में पंकज सिंह नामक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब बेचने की फिराक में है। सूचना पर पहुंचकर की गई घेराबंदी के दौरान आरोपी पंकज सिंह (33 वर्ष), निवासी मायाबिघा, थाना मदनपुर, जिला औरंगाबाद (बिहार), वर्तमान में बुद्धेश्वर राम के किराये के मकान में रह रहा था, को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उसके पास से सफेद प्लास्टिक थैले में 20 पाव ‘जम्मू स्पेशल व्हिस्की’ (प्रत्येक में 180 एमएल) और 10 पाव ‘देशी प्लेन शोले मदिरा’ (प्रत्येक में 180 एमएल) कुल 5 लीटर 400 एमएल शराब, जिसकी कीमत लगभग 3,400 रुपये है, बरामद की गई। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इन दोनों मामलों में जूटमिल पुलिस की टीम दृ सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, महिला प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, आरक्षक सुशील यादव, नरेश रजक, लकेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू, बंशी रात्रे, जितेश चैहान, परमानंद पटेल एवं महिला आरक्षक आशा सिदार दृ की सक्रिय भूमिका रही। अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
जूटमिल पुलिस की अवैध शराब पर दो बड़ी कार्रवाई देशी-अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Must Read
- Advertisement -