Friday, February 14, 2025

जूटमिल पुलिस की तीन स्थानों पर छापेमारी 04 गिरफ्तार, बीयर, महुआ शराब और स्कुटी जब्त

Must Read

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। कल जूटमिल पुलिस ने टीआई मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में ग्राम गढ़उमरिया, तरकेला और बाजीराव महरापारा में छापेमारी कर अवैध शराब के तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बाजीराव महरापारा की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंधरी पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान होंडा एक्टिवा  में शराब तस्करी करते वसीम अली (22 वर्ष, निवासी मौदहापारा, रायगढ़) और रवि बरेठ (23 वर्ष, निवासी सोनूमुडा, रायगढ़) को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी की बात स्वीकार की। उनके पास से 23 बोतल सिम्बा बीयर (14.950 लीटर, कीमत 5,060 रुपये) और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जब्त की गई। दोनों आरोपियों पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
तरकेला की कार्रवाई
गांव में छापेमारी के दौरान आरोपी संतोष सिदार (44 वर्ष) के पास से अवैध बिक्री के लिए रखी गई 2 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
गढ़उमरिया की कार्रवाई
गांव के उरांवपारा में आरोपी किशोर कुमार मिंज (38 वर्ष) के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। तरकेला और गढ़उमरिया के आरोपियों पर धारा 34(1-क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
टीआई मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में इन कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चैधरी, राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, और आरक्षक तरुण महिलाने, धनेश्वर उरांव, सुशील यादव, नरेश रजक, तथा वेद प्रकाश पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जूटमिल पुलिस की यह सक्रियता अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश दे रही है।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This