Friday, February 14, 2025

जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना 76वॉ गणतंत्र पर्व जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन, जो राष्ट्र निर्माण के सदैव कटिबद्ध

Must Read

रायगढ़।  जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरीमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश को एकता के सुत्र में पिरोने वाले संविधान निर्माताओं व अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। प्रथमतया जेपीएल संयंत्र परिसर में मुख्य आतिथि श्री बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंध अन्य ईकाईयों सीएचपी वाशरी कार्यालय लिबरा में प्रकाश जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गारे पालमा प्टध्1 में विजय जैन, सहायक उपाध्यक्ष, ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में राकेश शर्मा, प्राचार्य, ओपी जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कुंजेमुरा में के.ए. शर्मा, प्राचार्य, कलमा बांध परिक्षेत्र में  सुब्रत अधक, महाप्रबंधक एवं राबो बंाध परिक्षेत्र राबो में डॉ.यशवंत डनसेना, उप महाप्रबंधक जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को 76 वें गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएॅ व बधाईयॉ देते हुए संस्थान के चेयरमेन नवीन जिंदल का संस्थानों के नाम प्रेषित गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। नवीन जिंदल  ने अपने प्रेषित संदेश में समस्त देशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि भारतीय गणतंत्र विधान पालिका, कार्यपालिका और न्याय पालिका इन तीनों अंगों की शक्तियॉ ’’हम भारत के लोग’’ में समाहित है। भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है। इस अवसर पर उन्होंनें स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं और सभी महान व्यक्तियों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए कटिबद्ध है। बाऊजी ओपी जिंदल ने जो जिंदल पावर का पौधा लगाया था, जो आज ’’आत्मनिर्भर भारत’’ का सपनों को साकार कर रहा है। भारतीय लोकतंत्र में रायगढ़ जिले का महत्वपूर्ण स्थान है। यही वह पवित्र भूमि है, जहॉ अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सरकारी तंत्र से से आजाद कराने का संघर्ष शुरू किया था।
कार्यपालन निदेशक श्री राव ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों कर्मचारियों बच्चों व कर्मचारियों के परिवारों को 76 गणतंत्र पर्व की शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए महत्वपर्ण है, जो हमें एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का साहस और प्रेरणा देता है। जेपीएल तमनार इस मिशन के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान ने इस वित्त वर्ष में अनेक उपल्बिधयां अर्जित की हेैं जिसमें सर्वाधिक 25 बीयू उत्पादन हासिल किया है। जेपीएल तमनार लगातार वाईटीडी उत्पादन में तीसरे स्थान पर है, जिसमें सुधार करने के लिए हम आस्वस्त हैं। उन्हानें हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस वित्त वर्ष 2024 में 3 इकाइयों की ओवरहालिंग का सफल समापन, बीटीएल के कारण एफओ में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी खदानें जीपी प्टध्1 और प्टध्1 और 3 असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों खदानों के लिए विस्तार योजना भी तैयार है। जनवरी तक 11 मिलियन टन से अधिक कोयले की आपूर्ति हमारी अपनी खदानों द्वारा की जाएगी।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This