Thursday, March 13, 2025

डिग्री कालेज में माँ सरस्वती के आशीष के साथ किया गया बसंत का स्वागत

Must Read

रायगढ़। बीते सोमवार को किरोड़ीमल शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ बसंत ऋतु का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीव्हीपी) से जुड़े छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनोरमा पाण्डेय,प्रो. विनिता पाण्डेय तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने माँ शारदा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर शुभ आशीष प्राप्त किया साथ ही रुचि मिश्रा अध्यक्ष,एबीव्हीपी महाविद्यालय, विक्की सिंह उपाध्यक्ष एबीव्हीपी महाविद्यालय एवं सभी छात्र- छात्राओ ने शिक्षकों का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया।
एबीव्हीपी महाविद्यालय अध्यक्ष रुचि मिश्रा ने कहा कि बसंत पंचमी का यह त्यौहार हमें प्रकृति के साथ जुड़ने का संदेश देता है। यह ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है और हमें नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। बड़ी संख्या में शामिल विद्यार्थियों ने कला और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की अराधना से महाविद्यालय के वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This