रायगढ़। जिला में सड़क दुर्घटना में डीजल टैंकर की एक पिकप ने बाईक सवार युवक को जमकर टक्कर मार दी। इससे बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीनगर का रहने वाला जगमोहन यादव 27 साल ओड़िसा में बिलईमुड़ा पावर प्लांट में गार्ड के पद पर कार्यरत है। जगमोहन बाईक पर सवार होकर ओड़िसा से अपने घर लौट रहा था। तभी जब वह डाहीडांड के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही डीजल टैंकर के पिकप क्रमांक सीजी 13 एल 3182 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे जगमोहन बाईक से दूर किया गया और उसके पैर में गंभीर चोट पहुंची। घटना से उसके दाएं पैर की हड्डी टूट चुकी थी।
घटना को अंजाम देकर पिकप चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ऐसे में आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। जहां डायल 112 के द्वारा जगमोहन को गंभीर हालत में धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई।
ऐसे में जगमोहन के ससुर समेत उनके परिजन मौके पर पहुंचे। तब उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे अंबिकापुर अस्पताल रिफर कर दिया। जहां दो दिन उपचार के बाद वहां से रायपुर अरोग्य अस्पताल रिफर किया गया। जहां ईलाज के दौरान जगमोहन के दांए पैर को काटना पड़ा। अस्पताल में उसे भर्ती कराकर जगमोहन के ससुर बेणुधर यादव ने कल धरमजयगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपी पिकप के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मंे लिया है।
डीजल टैंकर ने बाईक सवार को मारी टक्कर बाईक सवार की हालत गंभीर, मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र का
Must Read