Thursday, July 3, 2025

तराईमाल के अपना ढाबा व गेरवानी डीपापारा में पूंजीपथरा पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पूंजीपथरा पुलिस ने आज दो अलग-अलग गांवों में कार्यवाही की गई।
तराईमाल अपना ढाबा में अंग्रेजी शराब की जप्ती
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तराईमाल स्थित ष्अपना ढाबाष् में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखी गई है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ नारायण निषाद (उम्र 30 वर्ष), निवासी उज्जलपुर थाना पूंजीपथरा को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नीले रंग के झोले में रखी 29 नग गोवा स्पेशल विस्की (180उस प्रति शीशी) बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 5220 उस व अनुमानित कीमत 3,480 बताई गई है।
गेरवानी डीपापारा से देशी महुआ शराब जब्त
ग्राम गेरवानी डीपापारा में भी पुलिस को अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली। दबिश के दौरान सत्येन्द्र राम (उम्र 32 वर्ष) के घर से लगभग 06 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पूंजीपथरा पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
दोनों कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय एक्का, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक जगीत सिंह राठिया, आरक्षक विक्रम कुजूर, अदिकांत प्रधान, हेमसागर पटेल शामिल थे।

- Advertisement -
Latest News

CG BREAKING: जमीन विवाद ने लिया हिंसक मोड़, युवक पर चाकू और कूकर के ढक्कन से जानलेवा हमला

बिलासपुर: शहर में एक बार फिर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। इस बार मामला सिविल लाइन थाना...

More Articles Like This