Saturday, June 14, 2025

तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में लाएं प्रगति-बृजेश सिंह क्षत्रिय

Must Read

रायगढ़। निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने सोमवार को सोनूमुड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को समय सीमा पर करने और कार्य की गति पर अपेक्षाकृत प्रगति लाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया एवं ठेकेदार को दिए।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय एवं कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया द्वारा सबसे पहले मौहदा पारा नाला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नाला सफाई कार्य की स्थिति की जानकारी लेते हुए पानी निकासी अच्छे से, इसके लिए नाला के बीच एवं आसपास के छोटे जंगली घास एवं झाड़ की भी सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मिट्ठूमुड़ा नाला, इंडियन स्कूल के पास स्थित नाला और कैदीमुड़ा नाला का भी अवलोकन किया। सभी जगह नाले में पानी निकासी के फ्लो को ध्यान में रखते हुए सफाई कराने के निर्देश सफाई दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाइजर को दिए गए।
उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति पानी निकासी में अवरोध होने पर ही बनता है, ऐसे में सफाई दरोगा एवं सुपरवाइजर को नाले का निरीक्षण करते हुए पानी निकासी में अवरोध बने झाड़, घास, कचरा एवं मलबे की सफाई करें। इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय एवं कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया ने सोनूमुड़ा तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब के गहरीकरण एवं समतलीकरण कार्य को देखा गया। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि कुछ दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए ही कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने बरसात का पानी तालाब में संचित रहे, इसे ध्यान में रखते हुए ही तालाब के समतलीकरण एवं गहरीकरण कार्यों को करने के निर्देश ठेकेदार व इंजीनियर को दिए गए।
इसी तरह कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सीएमएचओ तिराहा नाला सफाई कार्य का जायजा लिया। यहां एक तरफ की नाला सफाई कार्य पूर्ण हो गया है, वहीं सीएमएचओ कार्यालय के पीछे नाले की सफाई जारी है। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शीघ्रता और अच्छी तरह से नाला सफाई कार्य बरसात के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित सफाई दरोगा एवं सफाई विभाग के अधिकारियों को दिए।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This