Saturday, June 14, 2025

तीन सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन काउंसलिंग के सामूहिक बहिष्कार की भी दी चेतावनी

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक संगठनों का शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आव्हान पर 1 जून रविवार को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शिक्षकों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण को सुधार कर 2008 के सेटअप नियम के आधार पर युक्तियुक्तकरण,पूर्व सेवा गणना कर पेंशन प्रदान करना,क्रमोन्नति हेतु जनरल आदेश जारी करने व्याख्याता पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा तीन एवं चार जून को आयोजित काउंसलिंग का बहिष्कार करने का निर्णय लेकर व्यक्तिगत एवं सामूहिक पत्र दिया गया है।
सरकार नई भर्ती एवं पदोन्नति क्रमोन्नति से ध्यान भटकाने हेतु तथाकथित शिक्षा गुणवत्ता के नाम पर प्रत्येक प्राइमरी, मिडिल स्कूल में शिक्षकों की संख्या को कमी की जा रही है एक ही परिसर स्थित स्कूलों के नियुक्त कारण के तहत 10464 विद्यालय का समायोजन कर प्रधान पाठक के पद को समाप्त किया जा रहा है धरना प्रदर्शन में प्रांतीय उपसंचालक गिरिजा शंकर शुक्ला जिला संचालक गण नेतराम साहू ,राजकमल पटेल ,राहुल डनसेना,आशीष रंगारी,जिला संयोजक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ फेडरेशन रायगढ़, संजीव शेट्टी अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,राजेंद्र चैरसिया नोहर सिंह सिदार बिनेश भगत, कार्तिक चैहान ,अजय पटनायक, संतोष पटेल दीनबंधु जायसवाल, सौरभ पटेल ,एम.डी.महंत ,गुरु चरण भगत, शैलेंद्र मिश्रा, गायत्री ठाकुर, रचना महंत, प्रेमा सिदार, नेहरू निषाद, अंजना साहू ,रवि वर्मा ,संदीप बाखला, संतोषी थवाईत,हरिकृष्ण पटेल, पिंगलेश्वरी पटेल, श्रद्धा कश्यप आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक साथीगण,उपस्थित रहे । धरना प्रदर्शन का कुशल संचालन मुरलीधर गुप्ता के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला संचालक भोजराम पटेल द्वारा दी गयी है ।

- Advertisement -
Latest News

CG – डामर फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, इलाके में मचा हड़कंप, करोड़ों के नुकसान की आशंका, दमकल वाहन मौके पर पहुंची

रायपुर - राजधानी के उरला इलाके में शनिवार को डामर फैक्टरी में भीषण आग  लग गई. घटना से इलाके में...

More Articles Like This