रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत विकासखंड तमनार, घरघोड़ा एवं लैलूंगा में तीसरे एवं अंतिम चरण का निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 88.28 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1 लाख 92 हजार 492 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरूष-95 हजार 27 तथा महिला-97 हजार 465 मतदाता शामिल थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड तमनार में 63 हजार 790 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-31 हजार 855 एवं महिला मतदाता- 31 हजार 935 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 90.19 रहा। इसी तरह विकासखण्ड घरघोड़ा में 47 हजार 288 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-23 हजार 55 एवं महिला मतदाता-24 हजार 233 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 88.69 रहा। विकासखण्ड लैलूंगा में 81 हजार 414 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-40 हजार 117 एवं महिला मतदाता-41 हजार 297 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 86.62 रहा।
–समाचार
25 फरवरी से फिर शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन
प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सृजन सभाकक्ष में होगा जनदर्शन कार्यक्रम
रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार 25 फरवरी से कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा। कलेक्टर जनदर्शन का यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित होगा। जिले के जनसामान्य अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जनदर्शन में उपस्थित हो सकते है।
———————-
तीसरे चरण के मतदान समाप्ति के पश्चात 88.28 रहा मतदान प्रतिशत 1 लाख 92 हजार 492 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग
Must Read