रायगढ़। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में से नगरीय निकाय अंतर्गत अध्यक्ष के 7 तथा पार्षद के 30 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।
अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद खरसिया के 2, नगर पंचायत पुसौर के 2 तथा धरमजयगढ़ के 3 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नगर पंचायत घरघोड़ा, किरोड़ीमल नगर एवं लैलूंगा में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया है। इस तरह अध्यक्ष पद के लिए अब कुल 15 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेंगे। जिनमें नगर पालिका परिषद खरसिया से 3, नगर पंचायत पुसौर से 2, नगर पंचायत घरघोड़ा से 3, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर से 3, नगर पंचायत लैलूंगा से 2 एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ से 2 अभ्यर्थी शामिल है।
नगरीय निकाय अंतर्गत पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद खरसिया के 20, नगर पंचायत पुसौर के 1, नगर पंचायत घरघोड़ा के 4, नगर पंचायत लैलूंगा के 4, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के 1 अभ्यर्थीे ने अपना नाम वापस लिया है। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया। इस तरह पार्षद पद के लिए अब कुल 221 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेंगे। जिनमें नगर पालिका परिषद खरसिया से 39, नगर पंचायत पुसौर से 36, नगर पंचायत घरघोड़ा से 41, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर से 30, नगर पंचायत लैलूंगा से 37 एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ से 38 अभ्यर्थी शामिल है।
नगरीय निकाय अंतर्गत अध्यक्ष के 7 व पार्षद के 30 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
Must Read