रायगढ़। जिले के नगरीय निकायध्त्रिस्तरीय पंचायत के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के.डी.कुंजाम (आईएएस) आज जिला मुख्यालय रायगढ़ पहुंचे।
सामान्य प्रेक्षक के.डी.कुंजाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम दिवस कलेक्टोरेट पहुंचकर नाम निर्देशन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न कक्ष में महापौर एवं पार्षद पद हेतु लिए जा रहे नाम निर्देशन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी ली। अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नाम निर्देशन कार्य को सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री समीर बड़ा भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए प्रेक्षण कार्य हेतु रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकायध्त्रिस्तरीय पंचायत के लिए सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व के.डी.कुंजाम (आईएएस 2009) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
–समाचार
प्रेक्षक के.डी.कुंजाम से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस में प्रातः 10 से 11 बजे तक
रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद खरसिया एवं नगर पंचायत पुसौर, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं किरोड़ीमल नगर के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए के.डी.कुंजाम (आईएएस 2009)को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राजनीतिक दल, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम से न्यू सर्किट हाऊस रायगढ़ में प्रातरू 10 से 11 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 92389-24703 में संपर्क कर सकते है।
नगरीय निकाय प्रेक्षक के.डी.कुंजाम पहुंचे रायगढ़ कलेक्टोरेट पहुंचकर नाम निर्देशन कार्य का लिया जायजा
Must Read