Friday, February 14, 2025

नगर निगम के पहले महापौर, जेठू राम मनहर ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर के लिए अपना नामांकन भरा।

Must Read

नगर निगम के पहले महापौर, जेठू राम मनहर ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर के लिए अपना नामांकन भरा। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

नामांकन भरने के बाद, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए यह एक नया कदम है, और मैं जनता के बीच जाकर अपनी नीतियों और कार्यों को साझा करूंगा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरी कोशिश रहेगी कि शहर के विकास में अहम योगदान दूं और जनता के विश्वास पर खरा उतरूं।इस कदम को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है, क्योंकि उनका कांग्रस से इस्तीफा और फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर पद के लिए नामांकन, एक बड़ा राजनीतिक संकेत है।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This