Sunday, March 23, 2025

पंचायत चुनाव के दौरान बने सहयोगी घरघोड़ा पुलिस ने कर्मियों व नागरिकों को किया सम्मानित

Must Read

रायगढ़। त्रि-स्तरीय चुनावों के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और नागरिकों को आज घरघोड़ा पुलिस ने सम्मानित किया। थाना परिसर में आयोजित इस समारोह में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव ने सम्मानित व्यक्तियों को शाल, श्रीफल, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ग्राम कोटवारों को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सम्मानित व्यक्तियों में पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी मेघा भगत, स्वास्थ्य विभाग से शर्मिला राठिया और रंजना पंडा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना होता, नगर पंचायत से साहेब लाल तथा ग्राम कोटवार शीतल चैहान, सीता बाई चैहान और कार्तिक दास महंत शामिल थे। इसके अलावा, एनसीसी से वेदांत महंत और खुशबू खंडेलवाल को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पुलिस प्रशासन ने इन सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी भूमिका चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण रही।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This