Saturday, July 12, 2025

पशु तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार जोबी पुलिस की कार्रवाई

Must Read

रायगढ़। जोबी पुलिस ने 23 अप्रैल को ग्राम काफरमार के पीछे चल रही पशु तस्करी की सूचना पर दबिश देकर 41 मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोहनलाल उर्फ गुरु सतनामी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस चैकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों रिकी काठे, तोरन टण्डन, मनहरण कुमार टण्डन, गणेश कुर्रे और प्रेम नारंगे के पास से कुल 41 नग मवेशी बरामद किए थे, जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई थी। सभी आरोपी वार्ड क्रमांक कसेरपारा, सक्ती के निवासी हैं। ये तस्कर कृषक पशुओं को मारते-पीटते ले जा रहे थे।
घटना में शामिल भुरू सतनामी उर्फ मोहनलाल, पिता छत्तू राम, उम्र 41 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 1 हरिजन मोहल्ला, सक्ती, घटना के समय फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खरसिया (चैकी जोबी) में अपराध क्रमांक 230ध्2025 और 231ध्2025 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6 और 10 के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

- Advertisement -
Latest News

पुराना नंबर नए वाहन में उपयोग करने की सुविधा, राज्य सरकार का जनता को बड़ा तोहफा

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों को वाहन पंजीयन में बड़ी राहत देते हुए पुराने वाहन के मनपसंद...

More Articles Like This