Saturday, June 14, 2025

पालीघाट में कोयला लोड ट्रेलर ने दो बच्चों के पिता की ली जान बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बेगुनाह युवक की हुई मौत

Must Read

रायगढ़। पालीघाट के बंजारी मंदिर के पास कोयला लोड ट्रेलर और मोटर सायकिल भिड़ने से दो बच्चों के पिता की मौत हो गई। मृतक, शिवशंकर कंपनी में ट्रक चलाता था। हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर चालक फरार हो गया। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की जिंदगी खत्म होने का यह मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
सूत्रों के मुताबिक तमनार थाना अंतर्गत ग्राम कर्मागढ़ निवासी सुरेश कुमार बेहरा पिता कंठीराम बेहरा (39 वर्ष) टपरंगा के शिवशंकर कंपनी में ट्रक चलाने का काम करते हुए अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की परवरिश करता था। गत 26 मई की दोपहर सुरेश घर से बजाज प्लेटिना मोटर सायकिल लेकर काम के सिलसिले में रायगढ़ जाने के लिए निकला था।
बाइक सवार युवक तमनार के पालीघाट के ऊपर बंजारी मंदिर के पास पहुंचा था कि अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर (क्रमांक दृ ओडी 16 एल 9002) ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पालीघाट में बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से सुरेश के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने से वह अधमरे हालत में पड़े रहा। वहीं, घटना स्थल में भीड़ लगने पर पकड़े जाने का डर सताते ही आरोपी ट्रेलर चालक कोयला लोड अपनी गाड़ी लेकर नौ दो ग्यारह हो गया।
इधर, सड़क दुर्घटना में सुरेश के जख्मी होने की खबर लगते ही उसका मामा मिनकेतन बेहरा मौके पर पहुंचा और अपने भांजे को रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां सघन उपचार के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत सुरेश ने आखिरकार गत 29 मई की रात लगभग 9 बजे दम तोड़ दिया। बहरहाल, 30 मई को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This