Saturday, March 15, 2025

पीएमश्री विद्यालय घरघोड़ा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय अटल वर्कशॉप

Must Read

रायगढ़। पीएमश्री विद्यालय घरघोड़ा में अटल टिकरिंग लैब के तत्वाधान में जिला स्तरीय अटल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर एवं केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ को भी आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किए।
कक्षा दसवीं की विद्यार्थी सुमित सारथी एवं सूर्य कुमार सोनवानी ने स्मार्ट कार पार्किंग एवं कार स्पीड डिटेक्टर का शानदार मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए एवं कक्षा 11वीं की विद्यार्थी ने स्पाइडर-मैन रोबोटिक मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुुख्य अतिथि के रूप में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ के यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ.सरोज कुमार उपस्थित रहे। मौके पर नरेंद्र चैधरी डीएमसी, भुवनेश्वर पटेल एपीसी, राजेश मिश्रा प्राचार्य कया, रंजीत कन्नौजिया अध्यक्ष शाला प्रबन्धन समिति एवं विकासखंड के अन्य विद्यालय के प्रभारी शिक्षक गण एवं बाल वैज्ञानिक गण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सरोज कुमार ने ड्रोन और रोबोटिक्स के बारे में काफी उपयोगी जानकारी प्रदान की एवं ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी द्वारा निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी एवं अटल टिंकरिंग लेब प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा घरघोड़ा के द्वारा अटल टिकलिंग लैब के महत्व एवं उद्देश्यों पर जानकारी दिए। उन्होंने बताया कि विज्ञान एवं नवाचार में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक आदर्श प्लेटफार्म है, जो उनके सपनों को साकार कर सकता है। इसके पश्चात उधमिता से जुड़े मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश साहू सर जो उद्यम लर्निंग फाउंडेशन में फील्ड ऑपरेशन एसोसिएट है। उन्होंने बताया कि कैसे अपनी रचनात्मकता एवं विचारों का इस्तेमाल कर अपने लिए नए अवसर कैसे बनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए समस्या को पहचान कर समाधान प्रस्तुत करने को कहा। इसके पश्चात डीएमसी नरेंद्र चैधरी ने अटल टिंकरिंग लेब से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया एवं आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए। इसके लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर जोर दिए। इसके पश्चात भुवनेश्वर पटेल एपीसी ने शासन की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की योजनाओं की जानकारी दी। जो विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा में भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने अटल टिंकरिंग लेब के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट माडल का निरीक्षण किया एवं प्रोजेक्ट से जुड़े रुचिकर सवाल जवाब किए। अंत में विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य संजय पंडा, श्रीमती मीना पटेल,  प्रकाश पंडा, सहायक शिक्षक दीपक कुजूर, योगेश, श्रीमती प्रीति सिंग, श्रीमती आकांक्षा पटनायक, कुमारी दीक्षा शर्मा सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This