Friday, February 14, 2025

पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Must Read

रायगढ़। कल थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम ग्राम छोटे गुमडा में मारपीट से एक युवक गंभीर घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए हायर हॉस्पिटल रेफर किया गया है, घटना की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के मामले में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कल ग्राम छोटे गुमडा निवासी सुकमनी दास (45) ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे भावेश महंत (18) पर छोटे गुमडा निवासी सुधीर गुप्ता (29) ने डंडे से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भावेश बेहोश हो गया। जब भावेश के माता-पिता और बहन ने सुधीर से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की।
रिपोर्ट के आधार पर थाना घरघोड़ा में आरोपी पर धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आहत का प्रारंभिक उपचार के पश्चात रायपुर रिफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव, एएसआई विल्फे्रड मसीह के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम आरोपी सुधीर गुप्ता के सकुनत दबिश दिए और आरोपी को हिरासत पर लेकर थाना लाया गया। आरोपित सुधीर गुप्ता पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता उम्र 29 वर्ष साकिन छोटे गुमडा, थाना घरघोडा ने अपने मेमोरंडम बयान पर भावेश और उसके परिवार के साथ पूर्व से रंजिश चले आने की बात बताया और जब  01 फरवरी की शाम भावेश दास महंत इसके घर पास आया था तो पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने के नियत से लकडी के डण्डा से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया । कुछ देर बाद जब भावेश के पिता, मां एवं उसके बहन आये तो उन्हें भी गाली गलौज मारपीट किया है आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लकडी के डण्डा की जप्ती कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Latest News

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का महाकुंभ आने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार

रायपुर, 13 फरवरी 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व...

More Articles Like This