Thursday, March 13, 2025

पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने ली मताधिकार की शपथ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर हुआ आयोजन

Must Read

रायगढ़। आज राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रायगढ़ पुलिस कार्यालय में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने कार्यालयीन स्टाफ को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्री मरकाम ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने परिवार और परिचितों को भी मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, डीएसपी साधना सिंह समेत पुलिस कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This