देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी होने का इंतजार है. किसान योजना की अगली यानी 19वीं किस्त इसी फरवरी के महीने में जारी कर दी जाएगी. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसी महीने 24 तारीख को किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी जाएगी.खुद प्रधानमंत्री इस किस्त को जारी करेंगे. यानी जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी. देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये पहुंच जाएंगे.