Saturday, July 12, 2025

प्रोजेक्ट अमृत के तहत संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने की विजयपुर तालाब की सफाई .दिया स्वच्छता का संदेश

Must Read

रायगढ़। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में  प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तहत विजयपुर तालाब की सफाई मिशन से जुड़े सदस्यों ने की।इस स्वच्छता अभियान में मिशन से जुड़े सेवादारों में बाल संगत के छोटे बच्चों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान मिल सके।
इस संबंध में रायगढ़ प्रमुख पुष्पा मेहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था।इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है।
प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया,इसी कड़ी में रायगढ़ के विजयपुर तालाब की संत निरंकारी मिशन रायगढ़ के सेवादारों ने मिलकर सफाई की जिसमें नगर निगम रायगढ़ और वार्ड पार्षद पंकज कंकरवाल ने भी सहयोग किया।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

- Advertisement -
Latest News

पुराना नंबर नए वाहन में उपयोग करने की सुविधा, राज्य सरकार का जनता को बड़ा तोहफा

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों को वाहन पंजीयन में बड़ी राहत देते हुए पुराने वाहन के मनपसंद...

More Articles Like This