Saturday, June 14, 2025

बर्फ फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत दूसरे युवक का अस्पताल में चल रहा उपचार

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक युवक की मृत्यु हो गई ओर एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर लगते ही छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ के विधायक ओपी चैधरी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने परिवार के लोगो को सांत्वना दी और घायलों का हर संभव इलाज करने के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर रायगढ़ के लाल टंकी के पास स्थित सुभाष आईस फैक्ट्री में उस समय हुआ जब फैक्ट्री का मालिक संजय सहगल ऑक्सीजन सिलेंडर को एडजेस्ट कर रहा था तभी गैस अधिक होने से सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया और संजय सहगल 50 साल की मौके पर ही मौत हो गई धमाका इतना जबरदस्त था कि आस पास के इलाके में भी धमाके की आवाज सुनी गई हादसे से फैक्ट्री में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और फैक्ट्री में सारा समान बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो कर चारों ओर बिखर गया घटना के बाद से संजय के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। दोपहर डेढ़ बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। वित्त मंत्री ओ पी चैधरी भी कल से रायगढ़ में ही थे वे भी मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया घायलों में एक अमन पटेल फैक्ट्री का ही कर्मचारी बताया जाता है जिसे इलाज के लिए तुरंत आर एल हॉस्पिटल ले जाया  गया जहां उसका इलाज जारी है । इस हादसे में मृत संजय सहगल काफी मिलन सार ओर लोकप्रिय व्यक्ति था उसके निधन से पूरे मोहल्ले लोगों में शोक व्याप्त है।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This