Sunday, July 13, 2025

बाइक चालक ने एक शख्स को मारी टक्कर, हुई मौत मेला देखने जाते समय हुआ हादसा

Must Read

रायगढ़। जिले में मेला देखने जाने निकले एक शख्स को बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा कर मामले को जांच में जुट गई है।
जलसाल टोप्पो ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उनके गांव नकना में इन दिनों नवरात्री मेला चल रहा है। इस मेला में घूमने के लिए उसने अपने साढू अजय कुमार टोप्पो 42 साल को बुलाया था। जिसके बाद अजय टोप्पो अपने भाई के साथ उनके घर आया था। कल रात 9ः30 बजे खाना खाने के बाद वे लोग पैदल मेला देखने जा रहे थे।

इस दौरान रात करीब 10 बजे के आसपास मेन रोड बाइक चालक ने अजय को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान अजय के पैर, सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर उसे सिविल अस्पताल धरमजयगढ में भर्ती कराया गया था जहां देर रात 2 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
Latest News

कालाबाजारी रोकने कृषि विभाग सख्त, किसान के घर से 41 बोरी खाद बरामद

राजनांदगांव : जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार को कृषि...

More Articles Like This