Friday, February 14, 2025

बागी नेताओं की लिस्ट तैयार.. पार्टी छोड़कर महापौर-पार्षद चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई तय, इनके नाम है शामिल

Must Read

रायपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए एक नई चुनौती पैदा हो गई है। एक दर्जन से अधिक बागी प्रत्याशियों की वजह से कांग्रेस के मजबूत गढ़ में सेंध लगने की आशंका है। कई सिटिंग पार्षदों की टिकट काटने का निर्णय कांग्रेस के लिए भारी पड़ रहा है, क्योंकि इन वार्डों में बागी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए खतरा बन चुके हैं।

कांग्रेस की ओर से टिकट में बदलाव के बाद सिटिंग पार्षदों जैसे आकाश तिवारी, विमल गुप्ता, समीर अख्तर, जितेंद्र अग्रवाल और बंटी होरा पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इन नेताओं को कांग्रेस पार्टी से निकालने की योजना बनाई जा रही है, हालांकि वरिष्ठ नेताओं के कई प्रयासों के बावजूद ये बागी प्रत्याशी चुनावी मैदान में बने हुए  कांग्रेस ने प्रदेशभर से बागियों की सूची तैयार की है। अंबिकापुर से तीन, चिरमिरी से दो, बिलासपुर से दस, कोरबा से दो, धमतरी से ग्यारह और राजनांदगांव से छह बागी चुनावी मैदान में हैं। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सभी जिलों से बागियों की सूची मांगी गई है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने साधा निशाना

इस पर भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो लोग चाटुकारिता करते हैं उन्हें ही टिकट मिलती है, और जो नहीं करते उनकी टिकट काट दी जाती है। कांग्रेस एक गिरोह बन गई है, और इस गिरोह का सदस्य होने वाले ही टिकट पा रहे हैं।” कांग्रेस के सामने इस स्थिति को लेकर कठिन निर्णय लेने की स्थिति बन चुकी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि बागियों के खिलाफ पार्टी की कार्रवाई कितनी प्रभावी होती है।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This