Tuesday, July 15, 2025

बाप बेटे को युवक ने पीटा, बाप का सिर फूटा बेटा बेहोश रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन पहुचे थाने

Must Read

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के छोटे गुमड़ा में नामांकन भरने की बात को लेकर मारपीट की घटना सामने आ रही है जिसमे ग्रामीणों के बताये अनुसार घायल भावेश महंत और उसके पिता सनमनी महंत निवासी छोटे गुमड़ा के साथ स्थनीय युवक द्वारा मारपीट किया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घायल के परिजन घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गये है अब देखना होगा की पीड़ित के शिकायत पर क्या कार्यवाही होती है। परिजनों की सुचना डायल 112 ने मौके पर पहुच कर बाप बेटा दोनों घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सनमनी महंत के सिर में चोट लगने से लहूलुहान हो गया था घायल सनमनी महंत के सिर में टांका लगने की बात सामने आई है वही पुत्र भावेश महंत बेहोश बताया जा रहा है

- Advertisement -
Latest News

फिल्मी स्टाईल में ई-रिक्शा चालक ने किया स्टंट, 3 हजार भरना पड़ा जुर्माना

रायपुर: ई-रिक्शा वाहन चालक द्वारा फिल्मी स्टाईल में पहिया उठाकर स्टंट करना एवं स्टंट का रील बनाकर सोशल मीडिया में...

More Articles Like This