बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। शनिवार को जिले के तोड़का इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है। जवानों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ अब भी जारी है। डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) के जवान इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तोड़का इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था।
मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
मुठभेड़ से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।