Friday, February 14, 2025

बेरोजगारों के साथ धोखा करने वाली व अपराध को बढ़ावा देने वाली है भाजपा सरकार -दीपक बैज कहा- भाजपा के सत्ता सम्हालने के बाद ही प्रदेश में भय का वातावरण निर्मित हुआ

Must Read

रायगढ़। आज संजय मैदान रामभांटा में पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उपस्थित होकर नगरीय निकाय चुनाव का पारा बढ़ा दिया उनके साथ केंद्र से आई प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफलांग पूर्व केबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल पूर्व विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, अरुण गुप्ता जानकी काटजू,मंचस्थ थे।
अपने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिना विचारधारा वाली पार्टी भाजपा के डबल इंजन की सरकार दिल्ली व नागपुर से चल रही है इनका कोई विजन नहीं है और इनके पास एक ही हथियार है जिसका इस्तेमाल ये हर वक्त करते रहे हैं वहः है नफरत फैलाना आपस मे फुट डलवाना व राज करना इन्हें हार का बड़ा खौफ है  यही कारण है ये लगातार चुनाव की तिथियां आगे बढ़वाते रहे और चुनाव आयोग भी इनकी कठपुतली बनकर कार्य कर रहा है।
रायगढ़ के 2 प्रत्याशीयों को भयादोहन व धनबल के प्रयोग से इन्होंने चुनाव पर्चा वापिस लेने में भी सफलता पाई ये इशारा करता है इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने पर भरोसा नहीं है हमें और भी प्रत्याशीयों से भी सूचना मिली है जिन्हें प्रलोभन मिला था पर उन्होंने एक टूक ऐसा करने से इनकार किया जिसमें वार्ड क्रमांक 23 के प्रत्याशी ने स्वयं मंच में आकर अपने मुखिया को अपनी गाथा सुनाई जिसे आज संजय मैदान में अवस्थित जन सैलाब ने सुना और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी हाय हाय के नारे लगाए।
दीपक बैज ने भरोसा दिलाया कि हम भाजपा को सभी  वार्डों में जबरदस्त शिकस्त देने के लिए तैयार है। आगे दीपक बैज ने बताया बताया ऋण के बोझ तक प्रदेश का प्रत्येक नागरिक दब चुका है और पूरा प्रदेश में विकास की बात हो रही है जबकि जमीनी तौर पर विकास शून्य है।
सरकार बनने के बाद प्रदेश के बेरोजगारों में जो रोजगार को लेकर जो उम्मीद जगी थी जब रोजगार के लिए बेरोजगार विद्यार्थी जब उनके पास पहुंचते है तो उन्हें प्रशासनिक डंडे का सामना करना पड़ता है ये इनकी अन्याय व गुंडाराज को चरितार्थ करती है।
वही पूर्व मंत्री एवम खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सभा को सम्बोधित कहा कि डर और भय के सामने हम नहीं झुकेंगे हम लड़ेंगे और जीतेंगे भाजपा धन बल के दबाव में राजनीति करना चाह रही है जो लोकतांत्रिक परम्परा के अनुरूप नहीं है
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप रूप से दीपक पाण्डेय,हरमीत घई,जयंत ठेठवार विकास शर्मा अनिल अग्रवाल, शाखा यादव, संगीता गुप्ता यतिस गांधी,प्रदीप मिश्रा संजय देवांगन,दयाराम धुर्वे,विकास ठेठवार, राकेश पाण्डेय, विनोद कपूर, वसीम खान, रिंकी पाण्डेय, प्रदीप टोप्पो, रवि पाण्डेय,रंजना पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This