Sunday, March 23, 2025

बोध राम पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Must Read

रायगढ़। सदभावना सांस्कृतिक सेवा समिति की ओर से  14 फरवरी को  सड़क दुर्घटना में आकस्मित निधन बोध राम पटेल जी का हो गया था ! ओ मोदीपारा मधुबन वार्ड नं 9 रायगढ़ निवासी थे ! स्वर्गीय बोध राम पटेल स्वर्गीय ओंकार पटेल जी के बड़े सुपुत्र थे  ! मिलसार हसमुख ,सामाजिक कार्यकर्ता थे ! माली समाज में उनके परिवार का अलग हि सम्मान है ! उनके परिवार का सदभावना समिति के स्नेह ओंकार पटेल चाचा ,बोधराम पटेल ,कमल रजना पटेल ( पूर्व पार्षद ) टी आई लखन पटेल हो या पटेल परिवार की महिलाओं का भी स्नेह समिति को मिलता रहता है ! बोध राम पटेल भैया परमपिता परमेश्वर अपने चरणों स्थान प्रदान करे ! पटेल परिवार को आकस्मित अपना मुखिया खोने के  इस कठिन बेला में सबल प्रदान करें ! सदभावना समिति परिवार से जय प्रकाश अग्रवाल ,गौतम विश्वास ,समीर साहू ,विष्णु दयाल बेरीवाल ,नुरुल कमर अली ,दिव्या साहू ,खीर सागर ,भोला सिंह ,विजय शर्मा ,ललिता साहू ! डॉ रामकुमार पटेल ,गुरुनानक पटेल ,माली समाज रायगढ़ ! यह प्रेस विज्ञप्ति नीलकंठ साहू ने दी है।

Latest News

जेपीएल तमनार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन विविध रंगों से सराबोर कर्मचारी, गले मिलकर किये अपने खुशियों का इजहार

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के आवासीय कालोनी सावित्रीनगर में रंगो का महापर्व होली पारम्परिक एवं हर्षोल्लास के साथ...

More Articles Like This