रायगढ़। रायगढ़ में एक युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। शुक्रवार की सुबह इस मामले की जानकारी परिजनों को हुई। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का जताया जा रहा है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कहरापारा में रहने वाली अनुराधा साहू उर्फ अन्नू 19 साल जेल काॅम्पलेक्स स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। गुरूवार की रात उसने करीब 12 बजे से साढ़े 4 बजे के बीच अपने निर्माणाधीन मकान के उपर फांसी लगा ली। सुबह जब उसके परिजनों को मामले की जानकारी हुई, तो घटना की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि युवती ने साड़ी से फांसी लगा ली है। मृतका ने किन कारणांे से फांसी लगाई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जतायी जा रही है। जिस कारण पुलिस मर्ग कायम कर हर पहलू पर जांच कर रही है।
ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने लगाई फांसी मामला प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा
Must Read