रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग से परेशान एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और 10 हजार रुपए की मांग करने लगा। लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने यह कदम उठाया।
वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, पैसे मांगने लगा आरोपी
जानकारी के मुताबिक, युवती 5 अक्टूबर 2023 को अपने घर के आंगन में म्यार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि युवती अपने एक दोस्त के साथ बोतल्दा रॉक गार्डन घूमने गई थी। वहीं एक अज्ञात युवक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बाद में उसे फोन कर 10 हजार रुपए की मांग करने लगा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने खुदकुशी कर ली। मामले की तहकीकात के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।