Monday, October 20, 2025

भगवान परशुराम की शोभायात्रा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों संग ली बैठक

Must Read

रायगढ़। अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर आज पुलिस कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रामचंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा शोभायात्रा के रूट की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर हंडी चैक, हटरी चैक, गद्दी चैक, कोस्टा पारा, मंदिर चैक, सिल्वर पैलेस, रामनिवास टाकीज, गांधी चैक, स्टेशन चैक, नटवर स्कूल, सतीगुड़ी चैक से होते हुए पुनः परशुराम मंदिर में समापन होगी। शोभायात्रा के पश्चात भक्तजनों के लिए महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम ने शोभायात्रा के दौरान यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों को आवश्यक सुझाव भी दिए ताकि आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। बैठक में डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, डीसीबी प्रभारी डीपी साहू सहित ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारी रामचंद्र शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सचिव आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा,  कमल शर्मा, गोपाल शर्मा और अनिल कटियार उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This