Friday, February 14, 2025

भाजपा पर उमेश पटेल का कड़ा प्रहार

Must Read

कल की घटना की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। रायगढ़ जिले में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। हमने जिले में कई सरकार का कार्यकाल देखा जिसमें भाजपा का और कांग्रेस का, कई विधायक देखें नये-पुराने जो भाजपा-कांग्रेस के थे। इस प्रकार की घटना पहले कभी नहीं हुई थी।
कल जिस तरह से धनबल, बाहुबल, प्रशासनिक बल का प्रयोग करके हमारे दो प्रत्याशियों को अगवा कर के ले जाया गया ये निंदनीय है। मैं यह अपील करना चाहता हूँ कि रायगढ़ के लोगों की एक छवि है जो पूरे प्रदेश में संस्कारधानी के रूप में है। संस्कार से हम इस रायगढ़ को जानते है और हमारे बड़े कभी यह संस्कार नहीं दिया कि अपने विपक्षी को दबाया जाये। ये पहली बार ये देखने को मिल रहा है और मैं रायगढ़ की जनता से ये अपील करूंगा कि धनबल, बाहुबल, प्रशासनिक बल का प्रयोग करके लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है उसे हमारी रायगढ़ की जनता समझती है और रायगढ़ के लोग इसके खिलाफ वोट करेंगे। मुझे जहां तक ज्ञात हुआ कि हमारे प्रत्याशी शरद महापात्रे को जो अपने प्रचार में लगे हुए थे उन्हें वहां से उठा लिया गया जबरदस्ती ले जाया गया अंदर घुसा दिया गया और उन्हें अंदर कहना पड़ा कि मुझे जबरदस्ती यहां लाया गया मैं कांग्रेस के साथ हूँ, कांग्रेस था और कांग्रेस के साथ रहूंगा इससे तो यह स्पष्ट हो गया है जबरदस्ती चल रहा है। संस्कारधानी कहलाने वाले रायगढ़ में अभी स्वच्छ राजनीति चल रही थी हमारे पुराने नेता, पत्रकार सभी जानते हैं कि इस प्रकार की राजनीति नहीं हुई थी। और इस तरह जो राजनीति जो बीजेपी ने चालू की है वह गलत राजनीति है। भाजपा कांग्रेस की छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हमारा कोई भी पार्षद प्रत्याशी डरा हुआ नहीं है सभी की आस्था कांग्रेस पर बनी हुई है और कांग्रेस के प्रत्याशी जोर-शोर से पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ेंंगे और जीतेंगे।

१० लाख के ऑफर को ठुकराया फिर धमकाया, नहीं माना तो उठाकर ले गये: शरद महापात्रे

वार्ड क्रं.२३ के कांग्रेस प्रत्याशी शरद महापात्रे ने मीडिया से कहा कि मुझे पर पहले १० लाख रूपये का ऑफर देकर नाम वापस लेने के लिये दबाव बनाया गया नहीं माना तो वे मुझे धमकी देने लगे। मैं इनकी धमकियों से नहीं डरा और अपना प्रचार-प्रसार कर रहा था कि इसी दौरान कुछ अंजान मुझे जबरदस्ती उठाकर कलेक्टोरेट ले गये और सीधे रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में ले गये। जहां मुझे पर नाम वापस लेने के लिये दबाव बनाया गया पर मैं कमरे में गया और इत्मिनान से नाम वापस नहीं लेने की बात ऑफिसर से की। मैं और मेरा पूरा परिवार कई पीढिय़ों से कांग्रेस का सच्चा समर्थक रहा है। शिकायत करने की बात पर शरद ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की है और अज्ञात लोग जो उन्हें उठाकर ले गये थे उन पर कार्रवाई करने के लिये लिये और धन की पेशगी करने वालों पर कार्रवाई के लिये जिला अध्यक्ष महादेय को कहा है। मैं फिलहाल अपना पूरा फोकस चुनाव पर कर रहा हूँ और इसे जीतने का माद्दा रखता हूँ। मुझे अब डर लगने लगा कि मेरे साथ कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है इसलिये मैंने सुरक्षा की मांग भी की है। आज के कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी पूर्व विधायक प्रकाश नायक, दिनेश जायसवाल,जगदीश मेहर,दीपक पाण्डेय,संतोष राय, जानकी काटजू, शाखा यादव, एवम सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।

Latest News

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का महाकुंभ आने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार

रायपुर, 13 फरवरी 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व...

More Articles Like This