Friday, February 14, 2025

भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोयल ले रहे जन – जन का आशीर्वाद जनता भी कह रही वार्ड नंबर 19 में बीजेपी की बयार

Must Read

रायगढ़। निगम चुनाव के वोटिंग का दिन अब शैनः – शैनः करीब आ रहा है और सभी पार्टी के प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होने लगी हैं। इस चुनावी समर में वे सफल होने के लिए दिन – रात अपने साथियों के साथ मेहनत कर रहे हैं।
इसी चुनावी समर में वार्ड नंबर 19 के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल हैं। ये भी टिकट मिलने के बाद पूरी योजनाबद्ध ढंग से अपनी टीम के साथियों के जीत हासिल करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ समर्पित हैं और वार्ड की हर जनता से मिल रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि हमारे बीजेपी के सभी कार्यकर्ता शहर में कमल को खिलाने के लिए हृदय से सहयोग कर रहे हैं साथ ही हर जनता से भी मिल रहे हैं। जिससे हमें पूरी उम्मीद है कि इस निगम चुनाव में बीजेपी पार्टी को शानदार कामयाबी मिलेगी और देश व राज्य की तरह हमारी पार्टी की ही सरकार बनेगी। इसका मुख्य कारण यह है कि  प्रदेश के वित्त मंत्री व हमारे विधायक ओपी चैधरी की दूरदर्शिता व विकास के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उसका राज्य व जिले में क्रियान्वयन करना है और यह विकास सभी को दिखाई भी दे रहा है।
वहीं वार्ड के अनेक लोगों का भी कहना है कि वार्ड नंबर 19 में व पूरे शहर में भी कमल छाप का जोर – शोर है। मिलनसार सुरेश गोयल सहयोगी नेचर के हैं। जिसका लाभ उनको मिल सकता है। वहीं प्रत्याशी सुरेश गोयल आज अपनी टीम के साथियों के साथ वार्ड की हर जनता से मिलकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिए। वहीं इस अवसर पर उनके साथ संजू छाबड़ा, सुनील गर्ग, ओमी अग्रवाल,मनीष पालीवाल, प्रमोद अग्रवाल, दीपक मित्तल, अधीश रतेरिया,अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,सूरज अग्रवाल, सुनील गर्ग, अमित मोदी, इसी तरह महिला टीम से सविता अग्रवाल, राधा नेहा अग्रवाल, सोनू ममता अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।

Latest News

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ली पद व संन्निष्ठा की शपथ

रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

More Articles Like This